पारिवारिक विवाद में हंगामा, तीन बाप–बेटे गिरफ्तार
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 8 दिसम्बर 2025।
बिग्गाबास स्थित सरदारशहर रोड के पास रहने वाले एक परिवार में वर्षों से चल रहा विवाद आखिरकार रविवार को फिर उफान पर आ गया। पन्नाराम रैगर और उसके दो पुत्र—मुकेश तथा राकेश—आपस में झगड़ते हुए सड़क पर हंगामा करने लगे। परिजन और आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुँचे और तीनों को शांतिभंग की स्थिति निर्मित करने पर धारा 151 (शांति भंग रोकथाम) के तहत हिरासत में ले लिया। बाद में सभी को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहाँ उन्हें भविष्य में शांति बनाए रखने की पाबंदगी के साथ जमानत प्रदान की गई।











