समाचार-गढ़, 11 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड में लगातार बिजली संकट बढ़ता जा रहा है और इसी को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान आरएलपी नेता डॉक्टर विवेक माचरा के नेतृत्व में धरना लगा दिया। कृषि कुओ पर लगातार बिजली संकट बढ़ता जा रहा है और फसलें पूरी तरह से बर्बाद होने के कगार पर है बिजली पूरी नहीं मिलने की वजह से उन किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होगा और इसी को लेकर किसान पूरी तरह से आक्रोशित हो चुके हैं। फिलहाल वार्ता का दौर चल रहा है उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी अपना पक्ष रखेंगे और किसान भी अपनी नई रणनीति तय करेंगे। धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, किसान विनोदगिरी गुंसाई, लकेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं। वहीं सीआई अशोक विश्नोई किसानों समझाईस कर रहे है। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा भी धरने के बीच पहुंचे और अपनी बात रखी।










