समाचार गढ़, 25 मई, श्रीडूंगरगढ। अगर आप फास्ट फूड खाने के शौकीन है और कल अंतिम रविवार के दिन आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ श्रीडूंगरगढ़ में फास्ट फूड या रेस्टोरेंट में जाने का विचार बना रखा है तो यह खबर आपके लिए है। दरसल महिने के अंतिम रविवार के दिन पूरा बाजार बंद रहता हैं लेकिन फास्ट फूड की दुकानें नही रहती है। श्रीडूंगरगढ़ फ़ास्ट फूड एवं बेकरी यूनियन द्वारा अंतिम रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है। कल जितनी भी फास्ट फूड की दुकानें है वो पूर्णतया बंद रहेगी। जिसमें चंडीगढ़ बेकरी, बाबुड़ी रेस्टोरेंट, लाल जी रेस्टोरेंट, श्रीडूंगरगढ़ बेकरी, मोनिका फ़ास्ट फूड रेस्टोरेंट, फूड स्पार्क, My शॉप My टेस्ट, आदि रेस्टोरेंट शामिल है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…