समाचार गढ़, 24 मार्च 2024, श्रीडूंगरगढ़। बाना गांव का युवक अपने घर से लापता हुआ है और वह अभी तक घर नहीं लौटा है। इसको लेकर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई है। बाना निवासी मांगीलाल पुत्र मानाराम जाति जाट उम्र 46 ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ ने थाने में गुमशूदगी दर्ज करवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया की परिवार के साथ में खेत में चना की फसल को उखाड रहा था। दोपहर को दो बजे जब वह घर पर आया तो उसका बेटा मुखराम उम्र 20 साल घर पर नहीं था। हमने आस-पडौस में पता किया तो मेरा बेटा घर पर नहीं मिला। जाते समय घर से अपने साथ में करीब एक लाख बीस हजार रूपये भी लेकर के गया हैं। पुलिस में परिवादी की शिकायत पर गुमशुदगी में कर दिया है और मामले की जांच हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह को सौंपी गई हैं।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…