खेत पर कब्जे के विवाद में मारपीट, बुजुर्ग ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
समाचार गढ़, 8 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के ऊपनी गांव में 71 वर्षीय रूपाराम जाट ने अपने खेत पर कब्जे को लेकर दो पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। रूपाराम ने पुलिस को बताया कि 6 नवंबर की रात करीब 10 बजे पड़ोसी रामनारायण और जगदीश ट्रैक्टर पर बर्छियों से लैस होकर उनके खेत पर आए। उन्होंने न केवल गंदी गालियां दीं बल्कि उन्हें धमकी भी दी कि वह उनके रास्ते में न आएं, वरना जान से हाथ धो बैठेंगे। विवाद की वजह खेत के खलिहान से उड़ती धूल बताई जा रही है, जिससे आरोपी नाराज थे। रूपाराम का बेटा श्रवणराम भी मौके पर मौजूद था, लेकिन धमकियों से डरकर वह ढाणी की ओर भाग गया।
शुक्रवार सुबह सरपंच रामेश्वरलाल और अखाराम ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने फिर ट्रैक्टर पर आकर हंगामा किया और मौके पर मौजूद ओमप्रकाश के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने रूपाराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच के लिए हेड कांस्टेबल देवाराम को जिम्मेदारी सौंपी है।
पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, जुआ और अवैध शराब बरामद
समाचार गढ़, 8 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शेरुणा थाना प्रभारी पवन कुमार ने पूनरासर गांव में सार्वजनिक स्थान पर ताश खेलते हुए दो व्यक्तियों प्रभुनाथ सिद्ध और नानुनाथ सिद्ध को गिरफ्तार किया और उनके पास से 870 रुपए व ताश के पत्ते जब्त किए। इस मामले की जांच एएसआई चेनदान कर रहे हैं।
वहीं, श्रीडूंगरगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल देवाराम ने रीड़ी रोड पर 18 वर्षीय हरिराम नायक को 20 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस प्रकरण की जांच एएसआई रविंद्र सिंह करेंगे। इसके अतिरिक्त, एसआई धर्मपाल ने सरदारशहर रोड पर आईआईटी कॉलेज के पास पीडिहारा निवासी बाबूसिंह को बीड़ी, जर्दा और पान मसाला बेचते हुए हिरासत में लिया। इस मामले की जांच एसआई मलकीत सिंह को सौंपी गई है।