समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। माना जाता है कि शरद पूर्णिमा के दिन से सर्दी का आवागमन शुरू हो जाता है। आज यह देखने को भी मिल रहा है। आज जब लोग उठे तो सीजन का पहला कोहरा देखकर सर्दी का अहसास किया। मौसम में भी बदलाव दिखाई दिया। अब आमजन को गर्मी से निजात मिलनी शुरू हो गई है कोहरा छाने से हाईवे पर वाहन चालकों को हेड लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है।किसानों का कहना है कि खेतो में जली हुई फसलों को समेटने में कोहरा बहुत अच्छा काम करेगा। वहीं सिंचित क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस बार चने, गेहूं, सरसो की अच्छी फसल होने का अनुमान है। क्योंंकि इस बार सर्दी का मौसम अच्छा गुजरने का अनुमान है। रिपोर्ट-गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां














