श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार एक्यूपंक्चर निशुल्क कैंप, बिना दवा होगा स्थाई इलाज
समाचार गढ़, 9 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में पहली बार एक्यूपंक्चर (Acupuncture) का निशुल्क शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बिना दवा कई जटिल और पुरानी बीमारियों का स्थाई समाधान किया जाएगा। यह शिविर रविवार, 10 अगस्त को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक लगेगा। शिविर में मशीन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
🔹 एक्यूपंक्चर क्या है?
एक्यूपंक्चर एक प्राचीन चीनी उपचार पद्धति है, जिसमें शरीर के विशेष बिंदुओं पर बारीक सुइयों द्वारा दबाव देकर रोगों का उपचार किया जाता है। यह उपचार बिना दवा के होता है और शरीर की प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
🔹 किन बीमारियों में लाभदायक
शिविर में गर्दन दर्द (Cervical Problem), कमर दर्द (Slipped Disc), सायटिका (Sciatica Nerve Pain), जोड़ों का दर्द (घुटने, कंधे, एड़ी, कोहनी), पेट के रोग, एलर्जी, सिर दर्द (Migraine), मोटापा, लकवा सहित कई रोगों का स्थाई इलाज किया जाएगा।
🔹 आयोजन स्थल व संपर्क
शिविर का आयोजन नेहरू पार्क के पास, गौरीशंकर आसोपा का मकान, कालू बास, श्रीडूंगरगढ़ में होगा। उपचार के लिए Dr. S.S. Tanwar (B.Acu., NBBS) से संपर्क कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर मिस कॉल करें
📞 7426908847, 7568198847











