समाचार गढ़, 11 सितंबर 2025। राजस्थान में धर्म परिवर्तन रोकने के नए विधेयक को लेकर पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के खिलाफ पहले से ही कानून मौजूद है, इसलिए इस नए विधेयक का कोई औचित्य नहीं है।
मेघवाल ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश के असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा हिन्दू-मुस्लिम, पाकिस्तान और मंदिर-मस्जिद की राजनीति करती रही है और केवल झूठ फैलाकर जनता को गुमराह करती है।
उन्होंने कहा कि देश के वास्तविक विकास के लिए बेरोजगारी, बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा और चिकित्सा जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए। मेघवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि वह पहली बार विधायक बने हैं और उन्हें जितना लिखकर दिया जाता है, उतना ही पढ़ते हैं।
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार “चोरों के गिरोह” की तरह काम कर रही है – कोई जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रहा है, कोई हाथ पकड़कर खड़ा है तो कोई जनता की जेब काटने में लगा है।










