समाचार-गढ़, 4 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के कल्याणसर नया में जनसम्पर्क यात्रा के दौरान 7 करोड़ 65 लाख रुपये के विकास कार्यो का उद्धघाटन पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने किया।
सरपंच प्रतिनिधि आईदान गोदारा ने पूर्व विधायक गोदारा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
पूर्व विधायक मंगलाराम व सरपंच प्रतिनिधि आईदान गोदारा ने समस्त सरपंच गण पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पार्षद गण समस्त जनप्रतिनिधियों का साफा, माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान गोदारा ने नये पंचायत भवन सहित कुल 7 करोड़ 65 लाख के लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…