समाचार गढ़, 11 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़़। बिग्गाबास रामसरा इलाके में 8 अगस्त की देर रात हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए राउंडअप कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने 8 अगस्त की रात बिग्गाबास रामसरा स्थित चार घरों से मोबाइल फोन और आभूषण चुरा लिए थे और मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद एसएचओ जितेंद्र कुमार के निर्देशन में एएसआई ग्यारसीलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान अन्य चोरियों का खुलासा होने की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है










