समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेंटर अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ में दिनांक 08 फरवरी 2024 को निःशुल्क मशीन द्वारा हड्डियों की कमजोरी जांच तथा पेट आंत व लिवर रोग जांच व परामर्श शिविर आयोजित होगा। अस्पताल के प्रशासक सूर्यप्रकाश गाँधी ने बताया कि डॉ. मोहित बंसल, एम.एस. ऑर्थो व डॉ. आशीष स्वामी, गैस्ट्रो अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में हड्डी रोग व पेट, आंत व लिवर रोग के रोगी लाभान्वित हो सकेंगे ।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…