
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के सरदारशहर रोड तंवर होटल के पास एक रोडवेज बस के नीचे आने से एक युवक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार यह युवक बिजली के बिल का वितरण करता है। रोडवेज बस सरदारशहर से बीकानेर जा रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। घायल युवक को पिकअप के द्वारा अस्पताल लाया जा रहा है। वही सूचना पर आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी है। यह युवक बस में चढ़ रहा था। इस दौरान युवक का पैर बस के टायर के नीचे आ गया और पैर कुचल गया।


