श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सख्ती का असर, भैरवनाथ होटल से अफीम सहित एक युवक दबोचा
समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस का अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी है।
तोलियासर बस स्टैंड पर स्थित भैरवनाथ होटल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अशोक कुमार जाट नामक युवक को 240 ग्राम अफीम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
“नशे का कारोबार करने वालों के लिए श्रीडूंगरगढ़ अब सुरक्षित ठिकाना नहीं है” — यही संदेश देती दिखी पुलिस की यह कार्रवाई।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह अफीम कहां से आई और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।
पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मोहनलाल मीणा, एएसआई राजकुमार बिश्नोई, कांस्टेबल पुनीत कुमार, नेमीचंद, जयप्रकाश और RAC के जवान शामिल रहे।










