
समाचार गढ़, 10 अप्रेल, श्रीडूंगरगढ़। तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में कल 11 अप्रैल (शुक्रवार) को निःशुल्क न्यूरो-स्पाइन जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, यह शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें ब्रेन और स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सोलंकी अपनी सेवाएं देंगे।
अस्पताल प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि यह शिविर उन मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा जो ब्रेन हेमरेज, स्लिप डिस्क, साइटिका, गर्दन व कमर दर्द, माइग्रेन, मांसपेशियों की कमजोरी जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं।
शिविर में जांच और परामर्श पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। प्रशासन ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और जरूरतमंद रोगी समय पर पहुंचकर परामर्श प्राप्त करें।
