समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 11अप्रैल 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गणगौर महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रीडूंगरगढ़ सहित सातलेरा, बिग्गा, सेरूणा,सूडसर, नारसीसर,सहित गांव कस्बों में गणगौर का पूजन कर गणगौर की शाही सवारी निकली गई। घर घर में महिलाओं ने सज धज कर गणगौर माता का पूजन कर खुशहाली की कामना की तथा सुखी जीवन की मंगल कामनाएं की। घरों में ढोकले बनाकर गणगौर माता को भोग लगाया गया। कई गांवो में ईसर गणगौर की शादी की रस्म भी अदा की गई। कई घरों में गणगौर के अजूने का आयोजन भी हुआ। अजूने वाले घरों में गणगौर को ले जाया गया जहां महिलाओं सहित बालिकाओं ने गणगौर के आगे नृत्य कर सुख समृद्धि की कामना की। सातलेरा गांव में ठाकुर जी मंदिर से गणगौर की शाही सवारी निकल कर वीर बिग्गाजी स्टेडियम पहुंची जहां महिलाओं ने ढोकले का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…