समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जोश, जुनून व ईश्वर के प्रति आस्था हो तो बड़े से बड़े काम आसानी से किये जा सकते है। लेकिन जब बात धर्म से जुड़ी हो तो फिर कहना ही क्या। जी हां हम बात कर रहे है श्रीडूंगरगढ़ के उन चार लोगों की जो आज हरिद्वार से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने वाले है। श्रीडूंगरगढ़ के अशोक ज्याणी ने बताया है कि भोले के भक्त कावड़ लेकर आज शाम 4 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगे। श्रीडूंगरगढ़ के श्रवण तिवाड़ी, बालचंद सोनी, हंसराज माली, गणेश भार्गव 7 जुलाई को हरिद्वार से कावड़ लेकर श्रीडूंगरगढ़ के लिए पैदल रवाना हुए। उनके साथ सेवादार पूर्णमल व्यास, रणजीत नाई साथ है। 16 दिनों व 532 किलोमीटर दूरी की पैदल यात्रा करते हुए आज करीब शाम 4 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगे। कावड़ लेकर आ रहे इन यात्रियों का झंवर बस स्टैंड पर स्वागत किया जाएगा वहीं यहां से मुख्य मार्गो से होते हुए धोलिया रोड शिव धोरा पहुंचेगे। 24 जुलाई सोमवार को इन कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा।













