समाचार गढ़, 5 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरीराम गोदारा के एनएसयूआई बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष बनने पर श्रीडूंगरगढ़ में उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। एनएसयूआई श्रीडूंगरगढ़ की टीम द्वारा यह स्वागत समारोह आगामी 6 अगस्त, बुधवार को दोपहर 2:15 बजे नगरपालिका के पास, एन.एच. 11, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया जाएगा। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सभी छात्र-छात्राओं व युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। टीम एनएसयूआई श्रीडूंगरगढ़ ने बताया कि हरीराम गोदारा ने छात्र राजनीति में लगातार सक्रिय रहते हुए संगठन को मजबूत किया है और उनकी नियुक्ति से युवाओं में नया जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है।










