समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान एवं तोलियासर में 33/11 केवी जीएसएस बहुत जल्द शुरू होगें। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने मंगलवार को ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से उनके विधानसभा चैम्बर में मुलाकात की। तब ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने आगामी चार-पांच दिनों में ही इन जीएसएसों पर पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना करने का आश्वासन विधायक महिया को दिलाया है।
विधायक महिया ने बताया कि तोलियासर व धीरदेसर चोटियान गांव में 33/11 केवी जीएसएसों के फाउंडेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद पावर ट्रांसफार्मर के अभाव में जीएसएस चालू नहीं होने से ग्रामीणों व किसानों को समस्या हो रही थी। इस पर मंगलवार को पुन: ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर जीएसएस चालू करने की मांग से अवगत करवाया। जिस पर उर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता करने के बाद दोनों जीएसएसों पर पावर ट्रांसफार्मर स्थापित करने का सकारात्मक आश्वासन दिया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…