समाचार-गढ़। ज्योतिष एक अनुसंधान का विषय है जिसके द्वारा हम न केवल वर्तमान एवं भूतकाल बल्कि भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं के विषय में भी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं ।ज्योतिष में पंचांग की अहम भूमिका होती है जिसके द्वारा हम नित्य तिथि,वार नक्षत्र, योग, करण, चन्द्रमा , वेला, मूहुर्त जैसे अन्य ओर भी महत्वपूर्ण विषयों का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। आइए इसी क्रम में जनता की मांग को देखते हुए सामाचारगढ़ अपने पाठकों के लिए क्षेत्र के प्रसिद्ध आचार्य एवं ज्योतिष विद् राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय के द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर दिनांक 26 सितंबर 2022 सोमवार से नित्य पंचांग आरंभ करने जा रहे हैं तो अतः जो भी ज्योतिष जिज्ञासु इस पंचांग का नित्य अवलोकन करना चाहते हैं वे आज ही हमारे पोर्टल पर निम्न नंबर 9460505193 पर मैसेज भेजकर ग्रुप में जुड़ सकते हैं ।