समाचार-गढ़, 12 मई 2023। केसरिया रंग की साड़ियां पहने हुए और अपने सिर पर कलश लिए पंक्तिबद्ध महिलाएं उनके साथ संस्कृत विद्यालय के पंडित और पीछे अनंत श्री विभूषित दंडी स्वामी श्री रामानंद तीर्थ जी महाराज रथ पर विराजमान सभी को आशीर्वाद दे रहे थे। यह नज़ारा था आज सुबह 9.15 बजे शुरू हुई कलश यात्रा का।


यह कलश यात्रा हनुमानजी मंदिर से हुई और रामदेवजी मन्दिर के पास कथा स्थल पहुँची। इसके बाद कथा स्थल से स्वामी रामानंद जी महाराज ने पहले दिन की कथा सुनाई।
कथा व मायरा का आयोजन ओमप्रकाश, बुधमल, जगदीश प्रसाद, काशीराम, राधेश्याम सारस्वा परिवार (पातालीसर बड़ा) द्वारा करवाया जा रहा है।


