समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 1 अगस्त 2025। राजस्थान विद्युत विभाग में पदोन्नति के हालिया आदेशों के तहत प्रदेशभर से पांच सहायक अभियंताओं (AEN) को कार्यकारी अभियंता (XEN) पद पर पदोन्नत किया गया है। इस सूची में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के बाना गांव के मूल निवासी, हाल निवासी प्रताप बस्ती श्रीडूंगरगढ़, हरिराम सिद्ध बाना का नाम भी शामिल है।
हरिराम सिद्ध वर्तमान में 132 केवी जीएसएस श्रीडूंगरगढ़ में AEN के पद पर कार्यरत थे। अब विभाग द्वारा उन्हें XEN के पद पर पदोन्नति देकर फलोदी स्थानांतरित किया गया है, जहां वे नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
सूत्रों के अनुसार, पूरे प्रदेश में जिन पांच वरिष्ठ AEN को यह पदोन्नति मिली है, उनमें श्रीडूंगरगढ़ से हरिराम सिद्ध का नाम प्रमुखता से शामिल है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और उन्हें लगातार जानकारों, सहयोगियों एवं रिश्तेदारों द्वारा बधाइयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं।










