समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 12 अक्टूबर। देश की जानी मानी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो की बाइक युवाओं की पहली पसंद बन गई है। वर्तमान में हीरो बाइक के प्रति युवाओं का क्रेज काफी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे हीरो बाइक की मजबूती ही युवाओं की पसन्द बनी हुई है। शानदार लुक, कम मेंटेनेंस, अच्छा एवरेज, आरामदायक सफर, अच्छी सर्विस के कारण हर युवा हीरो की बाइक खरीदना ही पसंद करता है। हीरो बाइक खरीदने पर वर्तमान में ग्राहकों को बंफर ऑफर के साथ कई तरह की एसेसरीज भी हीरो कंपनी की तरफ से फ्री दी जा रही है। हीरो के अधिकृत स्थानीय सब डीलर राज हीरो के प्रबंधक निदेशक पवन कुमार पंवार ने बताया कि दीपावली बुकिंग करवाने के लिए युवाओं में होड़ सी लगी हुई है। हीरो की बाइक के प्रति युवाओं में काफी रुझान नजर आ रहा है। क्योंकि कम ब्याज दरों एवं कम से कम डाउन पेमेंट के साथ आकर्षक एक्सचेंज व सरल कागजी कार्रवाई के साथ फाइनेंस सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है। साथ ही हीरो बाइक खरीदने पर ग्राहकों को हेलमेट के साथ साथ सीट कवर, ग्रीप कवर, साइड बेग सहित कई तरह की एसेसरीज भी फ्री दी जा रही है। साथ ही 4500 रुपए तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। बीकानेर रोड़ पर स्थित सेसोमू स्कूल के सामने हीरो शोरूम पर दीपावली एडवांस बुकिंग की जा रही है। राज हीरो शोरूम पर हर कलर में हीरो की बाइक हर समय उपलब्ध है। हीरो बाइक से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9414528983 पर प्रबंधक निदेशक पवन कुमार पंवार से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…