
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले में हाड़ कंपाने वाली सर्दी को देखते हुए जिला कलक्टर ने नौनिहालों के लिए छुट्टियों में बढ़ोतरी की है। पहले सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 5 जनवरी तक ही अवकाश घोषित किया गया था लेकिन अब 7 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं इस समय सभी शिक्षक/कार्मिक विभागीय समय के अनुसार ही उपस्थित रहने की बात कही गई है।