देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की चर्चा होने लगी है जहां कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के अब तक 21 नए मरीज मिल चुके हैं जिसके बाद कोरोना की वापसी को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. देशभर के आंकड़ें देखें तो गुरुवार को 358 नए कोरोना मरीज पाए गए. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO से लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है और इस नए वैरिएंट JN.1 की टेस्टिंग समेत तमाम उपाय किए जा रहे हैं.मालूम हो कि JN.1 वैरिएंट का पहला मरीज केरल में पाया गया था जिसके बाद केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में नए मामले देखे गए हैं. आइए जानते हैं कि ये नया वैरिएंट कहां से आया और इसके क्या लक्षण हैं. वहीं इससे बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.कहां से आया है जेएन.1 और कहां-कहां फैला?जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के इस सब-वैरिएंट का पहला मामला लक्जमबर्ग में मिला था जो कि ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट से आया है. बता दें कि इसका सोर्स पिरोला वैरायटी BA.2.86 है जिसमें स्पाइक प्रोटीन आल्टरेशन है. जानकारों का कहना है कि कोविड का यह वैरिएंट अधिक संक्रामक और इम्यून सिस्टम को छकाने वाले है.
दरअसल भारत में जेएन.1 का पहला मामला 8 दिसंबर को मिला था जहां केरल में 79 साल के एक बुजुर्ग महिला संक्रमित पाई गई थी. इसके अलावा कोरोना के इस वैरिएंट की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, ब्रिटेन, आइसलैंड, स्पेन, पुर्तगाल, नीदरलैंड में मामले मिले हैं.श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भव्य श्री मद्भागवत कथा, प्राण प्रतिष्ठा और जागरण महोत्सव का होगा आयोजन
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया रोड स्थित बाल गोपाल गौशाला समिति में 15 जनवरी 2025 को विशाल जागरण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस…