समाचार गढ़, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर में आज आम आदमी पार्टी छोड़ सैंकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली, भाजपा नेता पुनीत ढाल ने कहा अरविंद केजरीवाल के कारनामों और आप पार्टी में जिस तरह हर नेता भ्रष्टाचार में डूबा है उससे आहत होकर आज सैंकड़ों की संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर आज आप नेताओं ने शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में भाजपा का दामन थाम लिया और हमारा लक्ष्य है बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में प्रचार कर जीत के नए रिकॉर्ड बनायेंगे आज मांगे शाह लुणकरणसर, जगजीत सिंह खाजूवाला, मदन शांशी, किशन शोभासर, मंजू कवर, निलम, ऊषा चौधरी, महेंद्र वकिल साहब, रमेश मेघवाल, औम प्रकाश, जगदीश मेघवाल, श्रवण लोहार, राजु नायक, नारायण जी, मोहन जी लोइया के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…