देर रात जारी हुई सूची में बड़ी संख्या में जिला कलक्टर के तबादले हुए है। बीकानेर के ADM अब कपिल यादव होंगे। इसके साथ ही इनको मिला नया चार्ज, चूरू कलक्टर सिद्धार्थ सियाग होंगे मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव, गौरव अग्रवाल होंगे जोधपुर कलक्टर, नमित मेहता होंगे भीलवाड़ा कलक्टर, कानाराम होंगे हनुमानगढ़ कलेक्टर ,कल्पना अग्रवाल होंगी बहरोड़ कोटपूतली कलेक्टर, इसके साथ ही इस लिस्ट में बीकानेर कलेक्टर का तबादला नहीं हुआ है। जिसे ये साफ दिख रहा है कि विधानसभा चुनाव में जिस तरीके से काम हुआ उसका असर दिखाई दे रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले शायद ही सरकार बीकानेर कलेक्टर, एसपी, और आईजी के ट्रान्सफर करे।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के प्रथम तल पर बनेंगे छ: कमरे, छात्रों को मिलेंगी उच्च शिक्षा
प्रबंध समिति ने किया शिला पूजन.. समाचार गढ़, 21 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में शनिवार को प्रथम तल पर बनने वाले छ: कक्षा कक्षों का शिला पूजन प्रबंध…