समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर चोटियान गांव में अवैध शराब ठेके के विरोध में धरनार्थियों और शराब माफिया के बीच शनिवार को बड़ा विवाद हुआ। हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, गांव में स्कूल और खेल मैदान के पास खुले अवैध शराब ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले 63 दिनों से धरने पर बैठे हैं। बीते दिन शराब माफिया पर आरोप लगा कि उन्होंने धरनार्थियों पर हमला किया, जिसके विरोध में शनिवार शाम को बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे। गांव के सरपंच रामचंद्र चोटिया का कहना है कि ठेका संचालक नाबालिग लड़कों के जरिए शराब की सप्लाई करवा रहा है। शनिवार को ग्रामीणों ने एक नाबालिग लड़के को पकड़कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद माफिया ने धरनार्थियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। ग्रामीणों ने थाने में ज्ञापन सौंपते हुए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुदंर आर्य और अन्य युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे थाने के सामने धरना देंगे। इस विरोध में पूर्व सरपंच मेघाराम चोटिया, बजरंगलाल चोटिया, तिलोकराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा शामिल हुए।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…