महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़
भोमाणी परिवार बाना द्वारा बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा
बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सतत रुप से कर्मशील है भोमाणी परिवार बाना
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 8 नवम्बर 2024, महर्षि दयानंद सरस्वती बालिका छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में स्वर्गीय आसीदेवी व स्वर्गीय नानूरामजी बाना पुत्र स्वर्गीय भोमारामजी बाना (भोमाणी) की स्मृति में उनके पुत्रगण एडवोकेट लूणाराम बाना (पटवारी) व प्रभुराम बाना द्वारा एक कमरा निर्माण की घोषणा की गई है । छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य एवं मैनेजमेंट कमेठी के सदस्यों ने दानदाता परिवार का आभार प्रकट किया । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने अवगत कराया कि ग्राम बाना का भोमानी परिवार क्षेत्र में महिला शिक्षा में अग्रणी परिवार है । श्री लूणाराम बाना एडवोकेट की पौत्री रागिनी बाना का सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में 2024 में चयन हुआ है, एक पुत्रवधू मधु चौधरी प्रोफेसर (बॉटनी) पद पर श्री डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में सेवारत है तथा दूसरी पुत्रवधू डा.ज्योति चौधरी बीकानेर की पीबीएम हॉस्पिटल में सहायक प्रोफेसर मनो-चिकित्सा पद पर सेवारत है । महिला शिक्षा मे जागरूकता एवं महिला शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु भोमाणी परिवार बाना हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है ।एडवोकेट लूणाराम बाना की अध्यक्षता में गठित (अपने दादा के नाम) भौमानी सेवा संस्थान बाना, श्रीडूंगरगढ़ के माध्यम से 15 वर्षों से शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में रचनात्मक कार्य कर रहे है ।