समाचार गढ़, 27 सितम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। कल दिनांक 28 सितंबर 2025 को 132 केवी श्रीडूंगरगढ़–रीड़ी लाइन और उससे जुड़े उपकरणों के रखरखाव कार्य किए जाएंगे। इस कारण पूरी लाइन का शटडाउन रहेगा।
⏰ समय : सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक
⚡ प्रभावित 33 केवी फीडर :
रीड़ी
बाना
जाखासर
नोसरिया
इंदपालसर
हफाना
सराणा जोहड़
👉 इन फीडरों से जुड़े सभी गांवों में इस अवधि में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
📌ग्रामीण और किसान भाई-बहन इस दौरान अपनी आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।










