सातलेरा में कैबिनेट मंत्री गोदारा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, ज्ञापन सौंप कर की यह मांग
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 8 जनवरी 2024। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम बार अपने गृह जिले में पधारने पर लूणकरणसर विधायक एवं सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा का बीकानेर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही जगह जगह स्वागत किया गया। बीकानेर जिले के कितासर, बिग्गा, सातलेरा, एन एच11 पर स्थित राजू होटल, खाखीधोरा, झंवर बस स्टैंड, श्रीडूंगरगढ़ कस्बे सहित लखासर, बेनीसर, सेरूणा में जगह जगह ग्रामीणों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। सातलेरा गांव में ग्रामीणों द्वारा कैबिनेट मंत्री गोदारा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री गोदारा को ज्ञापन सौंप कर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए अपर्याप्त कमरों की की कमी को दूर करने हेतु कमरों की मांग तथा गांव से 2 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा रोही स्थित गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी के शौर्य पीठ धाम धड़ देवली धाम तक डामर सड़क बनाने की मांग की । मंत्री गोदारा को सौंप गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि सातलेरा से श्री वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर तक की दूरी 2 किलोमीटर है जबकि बाहर से आने वाले यात्रियों को बिग्ग़ा गांव होकर 5 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है। अगर सातलेरा से गौरक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर तक दो किलोमीटर तक डामर सड़क बना दी जाए तो ग्रामीणों के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के स्वागत के इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।