समाचार गढ़, 22 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में जैन समाज की संस्था श्री ओसवाल पंचायत द्वारा संस्था के विकास कार्यों में सहयोग करने वाले भामाशाहों और कार्यकर्ताओं के सम्मान में बैनर का अनावरण किया गया। साध्वी कुंथुश्री के सान्निध्य में गुरुवार सुबह मालू भवन में श्री ओसवाल पंचायत के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ गणमान्य व्यक्तियों ने बैनर का अनावरण किया। कार्यवाहक अध्यक्ष शेखर दुगड़ ने कहा कि संस्था द्वारा दो भवनों, मुक्तिधाम, शक्तिस्थल का कुशल संचालन वर्षों से किया जा रहा है। इन सभी उपक्रमों के विकास और अन्य कई प्रकल्पों में भामाशाहों का सहयोग निरन्तर मिलता रहा है। आशा है कि भविष्य में भी संस्था के विकास में सम्पूर्ण ओसवाल समाज के साथ भामाशाहों का सहयोग संस्था को मिलता रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद भामाशाह मोहनलाल सिंघी और सिलचर प्रवासी प्रकाश बरड़िया का आभार पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। मंत्री प्रमोद बोथरा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में कमल झाबक, भंवरलाल दुगड़, तिलोकचंद हिरावत, पवन सेठिया, मोहनलाल सेठिया सहित संस्था के सदस्य और समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…