समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में तेरापंथ किशोर मंडल व युवक परिषद के युवा इन दिनों समाज व क्षेत्र के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है। ये युवा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के त्रिआयाम सेवा संस्कार संगठन के कलेक्ट एन्ड डोनेट कार्यक्रम के अंतर्गत कस्बे से जिन घरों में जो कुछ अधिक है या उनके काम की वस्तु नहीं है उनसे ले रही है व जिनको इन वस्तुओं की जरूरत है वहां पहुंचा रही है। युवा Collect and Donate के माध्यम से एक कार्यक्रम, एक शहर 11 विभिन्न जगह में शनिवार को पूरी किशोर मंडल व युवक परिषद की टीम ने जो पिछले 2 दिनों में जो सामान इकट्ठा किया वह 11 विभिन्न संस्थाओं में जाकर वितरण किया है। पूरी टीम ने लगभग 200 घर जाकर समान इकट्ठा किया उसके बाद उस सामान को अलग-अलग श्रेणी में बांटकर कर सेवाधाम, आंगनबाड़ी, गौशाला, विभिन्न बस्तियां एवं कुछ घरों में जाकर वितरण किया है। तेरापंथ युवक परिषद व किशोर मंड ने हौसला बढ़ाने के लिए पूरे सामाज का आभार ज्ञापित करता है। इस कार्यक्रम के प्रायोजक ESHOP YOUR TRAVEL PARTNER हैं।
दिनांक 23 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 23 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि अष्टमी 05:10 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी 09:09 AM…