समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जहां एक और पिछले कई दिनों से आसमान से बरस रही भीषण गर्मी के कारण मनुष्य पशु पक्षी सब बेहाल नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकारी विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को हलक तर करने के लिए पानी का जुगाड़ करना भारी पड़ रहा है। ऐसा ही देखने को मिल रहा श्री डूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय के गांव सातलेरा में जहां इस भीषण गर्मी में गांव के दोनों नलकूप खराब होने के कारण ग्रामीणों के सामने पानी का जुगाड़ करना भारी नजर आ रहा है। सातलेरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में दो नलकूप बने हुए हैं। एक नलकूप की मोटर दस दिन पूर्व जल गई थी इस नलकूप से अभी तक जली हुई मोटर को भी नहीं निकाला गया है तीन दिन पूर्व वोल्टेज में आए उतार-चढ़ाव के कारण दूसरे नलकूप की मोटर भी जल गई ।हालांकि इस नलकूप की मोटर को तो जलदाय विभाग द्वारा निकलवा लिया गया है। लेकिन मेघवाल मोहल्ले में बने नलकूप की जली हुई मोटर को दस दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक बाहर नहीं निकालना किसी ने भी उचित नहीं समझा है जिसके चलते यहां के ग्रामीणों ने रोष जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि नलकूप का निर्माण एक साल पूर्व ही पंचायत समिति मद से करवाया गया था इस नलकूप पर लाखों रुपए खर्च हुए लेकिन इस नलकूप से मटमैला पानी (पानी के साथ रेत ) आने के कारण बार-बार मोटर जलने की शिकायत बनी हुई है । ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बावजूद भी इस नलकूप की कोई सुध नहीं ली जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस नलकूप के हॉल अवरुद्ध होने के कारण यह समस्या बनी हुई है अगर इस नलकूप के हॉल साफ करवा दिया जाए तो बार-बार मोटर जलने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा । ग्रामीण गिरधारी लाल मेघवाल, फुसा राम मेघवाल, बीरबल राम, आसाराम जाखड़, गौरी शंकर, पूराराम,सहित ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा से गुहार लगाते हुए इस नलकूप की सुध लेते हुए जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…