समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय का लोकार्पण एवं मूर्ति अनावरण समारोह 7 मार्च को सुबह 10 बजे होगा। जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जतनलाल पारख ने बताया कि दादी मां सदू देवी पारख की स्मृति में कन्या महाविद्यालय भवन का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कन्या महाविद्यालय का लोकार्पण व सदू देवी पारख की मूर्ति का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक ताराचन्द सारस्वत करेंगे। इस दौरान हवामहल जयपुर विधायक आचार्य बालमुकुन्द, माकपा नेता गिरधारी लाल महिया, एमजीएसयू कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित, एमएस कन्या कॉलेज नोडल ऑफिसर डॉ. नन्दिता संघवी व कन्या महाविद्यालय प्राचार्य इंदिरा गोस्वामी अनावरण समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…