समाचार गढ़, 13 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के गांव मोमासर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन और बस स्टैंड पर बने विश्राम गृह का लोकार्पण समारोह हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रमुख उद्योगपति कन्हैयालाल जैन (पटावरी) और आनंद डागा ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सरिता देवी संचेती ने की। विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत भवन और विश्राम गृह जैसे विकास कार्य ग्रामीणों के जीवन को सुविधाजनक बनाएंगे। इन परियोजनाओं से गांव की छवि और संभावनाओं को नई पहचान मिलेगी। उद्योगपति कन्हैयालाल जैन ने कहा कि परियोजनाएं हमारी ग्रामीण जड़ों को मजबूत करने और समाज के प्रति हमारे दायित्व को निभाने का एक छोटा सा प्रयास हैं। आनंद डागा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इन निर्माण कार्यो से गांव के लोग लाभान्वित हों और यह परियोजनाएं विकास का प्रेरणा स्रोत बनें। सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक और ग्रामीण उपस्थित थे। उपसरपंच जुगराज संचेती ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत भवन का निर्माण उद्योगपति के.एल. जैन ने करवाया है, जबकि विश्राम गृह का निर्माण जड़ाव देवी मोहनलाल डागा परिवार ने कराया है। यह आयोजन गांव के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने इन संरचनाओं के निर्माण के लिए भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…