समाचार-गढ़, 15 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। आज राउमावि सातलेरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल ममता गोदारा द्वारा की गई।जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ मुख्य अतिथि रही।सरपंच महोदया व प्रिंसिपल मैडम द्वारा वरिष्ठ ग्रामीणों की पावन उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।अतिथियों द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।क्षेत्र के अमर शहीदों को और महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।पीटीआई पुष्पा के निर्देशन में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शारीरिक अभ्यास पीटी का शानदार प्रदर्शन किया।वन्दना मिश्रा अ के निर्देशन में शाला के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंग बिरंगी प्रस्तुतियां दी गई।गाँव के वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्त प्र अ मालाराम लिखाला ने आजादी के आन्दोलन के गौरवशाली इतिहास से बच्चों को रुबरू करवाया।प्रिंसिपल ममता गोदारा ने 77वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को लक्ष्य निर्धारित उसें प्राप्त करने के पुरुषार्थ के लिए प्रेरित किया और ग्रामीणों से खुले मन से विद्यालय विकास में सहयोग करने के लिए आह्वान किया।सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ के सौजन्य से कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भामाशाह महावीर सिंह राठौड़ ने विद्यालय के कार्यालय में फर्नीचर हेतु 15000/-रुपये राशि के सहयोग की घोषणा की।नुजल इस्लाम काजी द्वारा मंच संचालन किया गया।शाला स्टॉफ मुकेश कुमार शर्मा, अमरचंद जाखड़, सुमम, अनिशा, अनुराधा ,किशन गोपाल और नौरत मल शर्मा द्वारा कार्यक्रम में सहयोग रहा। रामप्यारी देवी जाखड़ सरपंच ग्राम पंचायत जैसलसर के सौजन्य से बच्चों लड्डू प्रसाद वितरण किया गया।हुकमाराम, खुमारामजाखड़,मालाराम लिखाला, महावीर सिंह,बालदास जी स्वामी,हुकमाराम जाखड़, मांगीलाल मास्टर,खेताराम जाखड़,शिवनारायण तावणियाँ,श्रीभगवान शर्मा, मोतीलाल लुहार, हीरालाल तर्ड,जगदीश जाखड़,परता राम भुवाल,सत्यनारायण शर्मा, नन्दलाल शर्मा, महावीर शर्मा,चेतन शर्मा, खेताराम जाखड़,चुनीलाल जाखड़,लिखमाराम मेहरा, जगदीश प्रसाद कत्थक, खुमाराम मेघवाल,बिरमा राम मेहरा,बृजलाल मेघवाल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार श्री वीर बिग्गाजी शिक्षण संस्थान सातलेरा में झंडारोहण संस्था प्रधान चुन्नीलाल जाखड़ एवं पुजारी मालाराम तावनिया ने संयुक्त रूप से किया। शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा गांव में तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। तिरंगा रैली गांव की मुख्य गलियों से होते हुए विद्यालय पहुंचकर सांस्कृतिक प्रोग्राम में बदल गई। ग्रामीणों द्वारा तिरंगा रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…