समाचार-गढ़, बीकानेर, 18 अक्टूबर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुधवार प्रातः 11 बजे केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री तथा सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान विभिन्न केंद्र प्रवर्तित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान जिले के सभी विधायकों, जिला प्रमुख, महापौर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
दिनांक 5 दिसम्बर 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 05 – Dec – 2025☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग🔅 तिथि प्रतिपदा +00:58 AM🔅 नक्षत्र रोहिणी 11:47 AM🔅 करण :बालव 02:50 PMकौलव 02:50…










