गांव-गांव पहुंच रहे जाखड़, किसानों के साथ कर रहे चौपाल, समस्याएं जान अधिकारियों को दे रहे निर्देश
समाचार-गढ़, 18 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। भारतीय किसान संघ के बैनर तले विद्युत आयाम प्रमुख तोलाराम जाखड़ के नेतृत्व में गांवों में किसान ग्राम चौपाल यात्रा का सिलसिला आज दूसरी दिन भी जारी रहा। आज दूसरे दिन इंदपालसर गुंसाईसर, इंदपालसर हीरावतान, इंदपालसर सांखलान, हथाना जोहड़, इंदपालसर बड़ा, धर्मास, नोसरिया, मिंगसरिया, बाड़ेला, धनेरू, बरजांगसर, केऊ पुरानी, केऊ नई और रीड़ी गांव में सभाएं आयोजित की गई। इस दौरान चौपाल यात्रा में गांवों की छोटी-छोटी समस्याएं सामने किसानों ने बताई तो जाखड़ ने समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर तुरन्त समाधान करने के निर्देश दिए। इसी के साथ जाखड़ अपना संस्थान के तहत इन सभी गांवों में पौधों का वितरण भी किया। इस दौरान जाखड़ ने पर्यावरण के प्रति अपनी भागीदारी को महत्वूपर्ण बताते हुए इसे बचाने का संदेश दिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कही। ग्राम चौपाल यात्रा के दौरान किशनलाल जाखड़, भैराराम जाखड़, अजीत सिंह, चेतन राम मेघवाल, मुन्नीराम जाखड़, रामूराम नैण आदि मौजूद रहे।
बता दें कि इस किसान यात्रा की शुरूआत गुरूवार को पूनरासर में पूनरासर हनुमान मंदिर में धोक लगातार बाबा का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ पूनरासर में ग्रामीणों के साथ सभा की। ग्रामीणों ने जाखड़ का इस किसान यात्रा के लिए स्वागत कर सफलता की कामना की। इस दौरान जाखड़ ने कहा कि किसान हित का भला किसानों की जागरूकता के साथ ही हो सकती है। इसलिए अब किसानों को जागना होगा अपने हक की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। गुरूवार को किसान यात्रा गांव राजपूरा, बींझासर, ल्होड़ेरां, माणकरासर, गुंसाईसर बड़ा, डेलवां, समदंसर, लखासर, हेमासर, बेनीसर, भोजास व गुंसाईसर बास पहुंची।



























