समाचार-गढ़, 19 फरवरी, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ में हो रहे हादसों की लिस्ट में एक ओर हादसा जुड़ गया है आज आज सुबह करीब 8:30 बजे एक जीप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत होने से 3 जने गंभीर घायल हो गए हैं। यह घायल श्री डूंगरगढ़ के बताए जा रहे हैं। तीनों घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही आपनो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की एंबुलेंस श्री डूंगरगढ़ से 7 किलोमीटर दूर धोलिया रोड पर पहुंची जहां से तीनों घायलों को श्री डूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जीप धोलिया से श्रीडूंगरगढ़ आ रही थी और बाइक धोलिया की तरफ जा रही थी। जानकारी के अनुसार इनमें से एक के पैर टूट गया है तो वही दूसरे के हाथ और तीसरे के सर में चोट आई है। घायलों में सिराजु खां, बाबूलाल व एक उनका भाई है ये तीनों आडसर बास के चांद खां के पुत्र बताये जा रहे है।
विहिप ने अध्यक्ष गुंसाई को सौंपा ज्ञापन, क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी माता दिवस’ के रूप में मनाएं
समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को सांय 6 बजे निजी स्कूलों के अध्यक्ष मनोज गुसाई को 25 दिसंबर को क्रिसमस डे न मनाकर ‘तुलसी…