
समाचार गढ़ 29 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़। मार्च के महीने में राज्य सरकार बकाया वसूली पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के तहत जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जोधपुर डिस्कॉम) के सभी कैश कलेक्शन काउंटर लगातार तीन दिन—शनिवार, रविवार और सोमवार—खुले रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कनिष्ठ अभियंता अमित ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के इन तीन दिनों में अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। जोधपुर डिस्कॉम ने यह निर्णय उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि उन्हें अवकाश के कारण किसी तरह की असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि इन दिनों किसी भी तरह की छुट्टी नहीं होगी और उपभोक्ता बिना किसी बाधा के अपने बिल जमा करवा सकते हैं। यह पहल बकाया राशि की समय पर वसूली सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।