समाचार गढ़, 19 जुलाई, जयपुर। बिजली कंपनियों में प्रबंधन से जुड़े बड़े पदों के लिए फिर से आवेदन खोले गए हैं। बिजली कंपनियों में CMD/MD और निदेशक के कुल 15 पदों के लिए फिर से आवेदन खोले गए हैं। उच्च लेवल की मंजूरी के बाद विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी गिरधर ने आदेश जारी किए हैं। वर्किंग एडिशन चीफ इंजीनियर और इससे उच्च पद पर बैठे अभियंता व अन्य अधिकारी आवेदन कर सकेंगे। फिलहाल, RVUNL केCMD, अजमेर डिस्कॉम एमडी, RUVNL के MD समेत विभिन्न बिजली कंपनियों में अधिकांश बड़े पद का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है। आवेदन करने के लिए 2 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है। जिसको लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर कहा कि फरवरी में आवेदन मांगे गए थे। जिसके बाद अब कई अभियंता प्रमोशन लेकर योग्य हो गए है। जबकि कई ऐसे भी अभियंता है, जो इस अवधि में रिटायर हो गए हैं. इसी आधार पर एक बार फिर से योग्य अभियंताओं से आवेदन मांगे गए हैं। हमारी कोशिश है कि रिजल्ट ओरियंटेड लोगों को बिजली कंपनियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाए।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…