समाचार गढ़, 12 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। देर रात नेशनल हाईवे पर स्थित एक बिल्डिंग के तीसरे तले पर आग लग गई मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। नेशनल हाईवे 11 स्थित एक बिल्डिंग के तीसरे माले पर देर रात्रि को आग लग गई घटना की जानकारी मिलने पर दमकल व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल हरिराम मीणा की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। बिल्डिंग के तले पर एक परिवार के फंसे होने की जानकारी सामने आई जिस पर पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल हरिराम मीणा की टीम ने जान जोखिम में डालकर तीसरी तले पर रह रहे एक परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह बिल्डिंग पर मिठाई वाला की है और ग्राउंड फ्लोर में दुकान है और उसके ऊपर कारखाना बना हुआ है आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है लेकिन पुलिस की सतर्कता से एक परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…