समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 25 दिसम्बर। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्री डूंगरगढ़ के तत्वावधान में महाराजा सूरजमल के 260 वें बलिदान दिवस पर महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन रखा गया । दो मिनट का मौन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अजेय वीर योद्धा महाराजा सूरजमल को श्रंद्धाजलि दी गयी। कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया ने कहा कि महाराजा सूरजमल एक महान अजेय योद्धा थे, उनमें वीरता, धीरता,उदारता, दूरदर्शिता का संगम सुशोभित था। समावेशी सोच को आत्मसात करने वाली भारतीयता के सच्चे प्रतीक थे। व्यवसायी सांवरराम महिया ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने जनकल्याणकारी सोच के साथ मजबूत रियासत की नींव रखी।
कार्यक्रम में सोहनलाल सारण, देवाराम सारण, हरिराम पुनियाँ, बनवारीलाल, हडमान राम, हजारीराम, नारायण बाना, राजूराम धतरवाल, जयराम, अन्नाराम, रामावतार, मुकेश, परमेश्वर लाल, किशनलाल साहू, राधेश्याम डोटासरा, शंकरलाल ज्याणी, राकेश गोदारा, बनवारीलाल डूडी, अनिल गोदारा नेमीचंद गरुवा आदि उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…