समाचार गढ़, 9 नवम्बर 2024। अकोला: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के तहत आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए का समर्थन करते हुए विपक्षी महा अघाड़ी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र मजबूती से एनडीए के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी नई सरकार के 5 महीनों में शुरू किए गए लाखों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए कहा कि इनमें महाराष्ट्र के कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं। हाल ही में वधावन पोर्ट की आधारशिला रखे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पोर्ट अकेले देश के सभी बंदरगाहों की कुल क्षमता से दोगुनी क्षमता रखेगा।
प्रधानमंत्री ने महा अघाड़ी के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए इसे “घोटाला पत्र” करार दिया और कहा, “महा अघाड़ी का मतलब ही भ्रष्टाचार, पैसों की उगाही, ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा और टोकन मनी है।” उन्होंने कहा कि पूरा देश अब महा अघाड़ी की वास्तविकता से परिचित हो गया है और इस चुनाव में जनता एनडीए का साथ देकर विकास और पारदर्शिता का समर्थन करेगी।