श्रीडूंगरगढ़ में अवैध मादक पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई… सेरूणा पुलिस ने पकड़ा भारी जखीरा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सेरूणा थानाधिकारी संध्या विश्नोई के नेतृत्व में की गई प्रभावी कार्रवाई में पुलिस ने 8 क्विंटल 38 किलो 950 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई जहां भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। थानाधिकारी संध्या विश्नोई ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान लगातार चल रहा है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।











