बीजेपी राजस्थान संगठन में बड़ा फेरबदल — बीकानेर संभाग में नए जिला प्रभारियों की घोषणा
श्रीडूंगरगढ़। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान संगठन ने व्यापक फेरबदल करते हुए प्रदेशभर में जिला प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नई सूची जारी की है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में कुल 44 जिला प्रभारी एवं 44 सह-प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। बीकानेर संभाग के सोशल मीडिया प्रभारी कोजूराम सारस्वत ने बताया कि यह नियुक्तियां संगठन को और मजबूत करने तथा आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से की गई हैं। नई सूची में बीकानेर शहर जिला प्रभारी की जिम्मेदारी ओमप्रकाश सारस्वत को दी गई है, वहीं बीकानेर देहात जिला प्रभारी का दायित्व बलवीर बिश्नोई को सौंपा गया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार नए नियुक्त प्रभारी अपने-अपने जिलों में संगठन को सक्रिय करेंगे, कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बढ़ाएंगे और जनसंपर्क गतिविधियों को मजबूत करने का काम करेंगे।












