समाचार-गढ़, 7 जुलाई 2023, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आज मालू भवन में सेवाकेंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री डॉ. संपूर्णयशाजी व सहवर्ती साध्वियों के सान्निध्य में मंत्र दीक्षा के बैनर का विमोचन सुबह किया गया।
तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य व किशोर मंडल, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा व महिला मंडल पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे ।
तेयुप मंत्र दीक्षा संयोजक रोहित दुगड़ ने बताया कि तेयुप के तत्वावधान में यह कार्यक्रम 9 जुलाई रविवार को मालू भवन में सुबह व्याख्यान के समय आयोजित होने जा रहा है और इस वर्ष भी 9 साल के बच्चों को मंत्र दीक्षा दी जाएगी।
तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने सभी श्रावक श्राविकाओं से निवेदन किया की सभी अपने 9 साल के बच्चों को मंत्र दीक्षा अवश्य दिलाएं।
मंत्री दीपक सेठिया ने इस अवसर पर साध्वीश्री को कृतज्ञता ज्ञापित की। इस कार्यक्रम के प्रायोजक भंवरलाल अरिहंत कुमार दुगड़ का आभार प्रकट किया।