समाचार गढ़, 18 जुलाई 2025, श्रीडूंगरगढ़।
खेत में डिग्गी में डूबने से विवाहिता की मौत
गांव कितासर भाटियान की रोही में हादसा
33 वर्षीय द्रोपती पत्नी हंसराज जाट की मौत
खेत की डिग्गी में डूबने से हुआ हादसा
ड्यूटी ऑफिसर भगवानाराम मौके पर पहुंचे
शव को डिग्गी से निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया
विवाहिता के पीहर पक्ष को सूचना दे दी गई
परिजनों की रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई










