समाचार गढ़, 19 जून, श्रीडूंगरगढ़। दहेज प्रताड़ना देकर विवाहिता को घर से निकालने के आरोप में मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। गांव कुनपालसर निवासी सरिता पुत्री राजूराम जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह करीब 5 वर्ष पूर्व कन्हैयालाल जाट निवासी सिंवरों की ढाणी तहसील बीदासर के साथ हुआ था। शादी के बाद आरोपी सास नानूदेवी, ससुर डालूराम व ननद धर्मा देवी, नणदोई कनजी निवासी बम्बू उसे कम दहेज के ताने देकर परेशान करने लगे और पति को बहकाकर मारपीट कराते। आरोपियों ने मारपीट कर बच्चों सहित घर से निकाल दिया।
45 दिनों तक रोज सुबह पिएं एक चम्मच मेथी और चिया सीड्स का पानी, वेट लॉस के साथ मिलेंगे और भी कई फायदे
समाचार गढ़, 15 जनवरी 2025। हेल्थ के प्रति जागरूक लोगों के बीच मेथी और चिया सीड्स का पानी पीने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ये दोनों बीज पोषक…