समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ। बच्चो को शिक्षित बनाने व विद्यालय के विकास में शिक्षको के साथ साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह बात बुधवार को कालुबास स्थित राउप्रावि अम्बेडकर कॉलोनी में आयोजित आयोजित प्रधानाध्यापक सोहनलाल गोदारा के सेवानिवृति समारोह में सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास कार्यों में अभिभावक भी अपना योगदान दे। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सहित उपस्थितजनो ने सोहनलाल गोदारा का साफा,शॉल व माल्यार्पण से स्वागत किया। गोदारा ने कहा कि वह सामाजिक क्षेत्र के कार्यो से लगातार जुड़े रहेंगे। प्रधानाध्यापक सोहन लाल गोदारा ने 36 वर्ष 4 माह 10 दिन तक राजकीय सेवा दी। वहीँ मात्र6 गोदारा का हाई स्कूल व तेजा मंदिर में भी स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान मास्टर प्रभुराम बाना, तुलसीराम चोरड़िया, शंकरलाल आसोपा सहित विद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…